30 लोगों कोहाउस वायरिंग का प्रशिक्षण

समाचार का फोटो फाइल 17पीटीआर में प्रमाण पत्र सौंपते अतिथिपतरातू.पीटीपीएस हेसला स्थित कल्पतरू औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में एमएसएमइ के तत्वावधान में हाउस वायरिंग का विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में पतरातू व ग्रामीण क्षेत्रों के 30 प्रशिक्षु शामिल हुए. समापन के दिन एमएसएमइ के निदेशक महादेव लकड़ा व उप निदेशक एके गिरी ने प्रशिक्षुओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:01 PM

समाचार का फोटो फाइल 17पीटीआर में प्रमाण पत्र सौंपते अतिथिपतरातू.पीटीपीएस हेसला स्थित कल्पतरू औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में एमएसएमइ के तत्वावधान में हाउस वायरिंग का विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में पतरातू व ग्रामीण क्षेत्रों के 30 प्रशिक्षु शामिल हुए. समापन के दिन एमएसएमइ के निदेशक महादेव लकड़ा व उप निदेशक एके गिरी ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया. श्री लकड़ा ने कहा कि उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम को पूरा कर छात्र स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं. देश में नौकरी की कमी है, छात्र स्व रोजगार से आगे बढ़ सकते हैं. श्री गिरि ने कहा कि पाठ्यक्रम के माध्यम छात्रों को कुशल बनाना है. प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षमता के अनुसार युवाओं को स्व रोजगार से जोड़ना है. हाउस वायरिंग महत्वपूर्ण विषय है. इस कार्य में पूंजी की आवश्यकता नहीं पड़ती, कुछ टूल्स से ही बेहतर कार्य किया जा सकता है. छात्र प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना का भी लाभ उठा सकते हैं. संस्था के संरक्षक सिद्धिनाथ सिंह ने भी युवा शक्ति में उद्यमिता कौशल विकसित करने को प्रेरित किया. प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर अमित ठाकुर, अमरेश कुमार, राकेश कुमार, निवेश कुमार, प्रभात कुमार, संजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version