बोंगाबार के दो घरों में चोरी
कुजू.ओपी क्षेत्र के बोंगाबार ग्राम में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों से कंप्यूटर, टीवी व जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने पास के तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया. भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना कुजू ओपी को दी है. जानकारी के अनुसार, रोशन महतो घर के एक कमरे का […]
कुजू.ओपी क्षेत्र के बोंगाबार ग्राम में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों से कंप्यूटर, टीवी व जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने पास के तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया. भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना कुजू ओपी को दी है. जानकारी के अनुसार, रोशन महतो घर के एक कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने एक कंप्यूटर व लगभग 50 हजार के सोने व चांदी की जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने श्री महतो के पड़ोसी सुखदेव महतो के घर से टीवी की चोरी कर ली. चोरों ने आस पास के रहने वाले मुकेश महतो, खेमलाल महतो, अशोक महतो के घरों में भी चोरी का प्रयास किया.