रजरप्पा मंदिर में चला सफाई अभियान

मंदिर क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाने की अपील फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए नदी की सफाई करती महिलाएंरजरप्पा.रजरप्पा विकास समिति, भुचूंगडीह ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्र, भैरवी, दामोदर नद के तट पर झाड़ू लगा कर सफाई की गयी. लोगों व दुकानदारों से मंदिर क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:01 PM

मंदिर क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाने की अपील फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए नदी की सफाई करती महिलाएंरजरप्पा.रजरप्पा विकास समिति, भुचूंगडीह ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया. इस दौरान मां छिन्नमस्तिके मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्र, भैरवी, दामोदर नद के तट पर झाड़ू लगा कर सफाई की गयी. लोगों व दुकानदारों से मंदिर क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाने की अपील की गयी. मौके पर जगन्नाथ महतो, समिति के सचिव राजू कुमार महतो, रघुवर चौधरी, ए देवी, झुनिया देवी, ठाकुरदास महतो, विलासो देवी, शांति मुर्मू, सूरजमनी देवी, चमेली देवी, सोनिया देवी, बलराम करमाली, राजू रविदास, दीपावली देवी, दिनाराम मांझी, आदित्य कुमार, शंकर करमाली, नारायण महतो, ननकी देवी, एस देवी, अंबावती देवी, मालो देवी, झनिया देवी, मुनवा देवी, बलवा देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version