बरियातू में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन
फोटो फाइल : 18 चितरपुर डी मौके पर उपस्थित अतिथिगोला/मगनपुर.चेहल्लुम के अवसर पर इसलाहुल मुसलिम कमेटी के तत्वावधान में बरियातू में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया जलेश्वर महतो ने किया. उन्होंने कहा कि लाठी खेल पारंपरिक है. इस तरह के आयोजन से इस खेल को जीवंत रखा जा सकता […]
फोटो फाइल : 18 चितरपुर डी मौके पर उपस्थित अतिथिगोला/मगनपुर.चेहल्लुम के अवसर पर इसलाहुल मुसलिम कमेटी के तत्वावधान में बरियातू में लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि मुखिया जलेश्वर महतो ने किया. उन्होंने कहा कि लाठी खेल पारंपरिक है. इस तरह के आयोजन से इस खेल को जीवंत रखा जा सकता है. प्रतियोगिता में पलानी, पतरातू, रतवय, साड़म व बोकारो के खिलाडि़यों ने भाग लिया. विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बसीरउद्दीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, आदिल हुसैन, इब्राहिम अंसारी, इमामुल अंसारी, काली प्रसाद चक्रवती, देवरत सोनी, सुनील कुशवाहा, जनार्दन पाठक, अंगद महतो आदि शामिल थे.