लीड) दो माह से मध्याह्न भोजन बंद, हंगामा
मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग का छात्रों की उपस्थिति में आ रही है गिरावट अध्यक्ष व संयोजिका के बीच विवाद के कारण 20 अक्तूबर से बंद है मध्याह्न भोजन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी गयी है जानकारी फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ हंगामा करते बच्चेदुलमी.दुलमी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग में […]
मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग का छात्रों की उपस्थिति में आ रही है गिरावट अध्यक्ष व संयोजिका के बीच विवाद के कारण 20 अक्तूबर से बंद है मध्याह्न भोजन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी गयी है जानकारी फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ हंगामा करते बच्चेदुलमी.दुलमी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बयांग में पिछले दो माह से मध्याह्न भोजन बंद होने के कारण छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय में हंगामा किया. भोजन नहीं मिलने से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति में भी गिरावट आ रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलाम हैदर ने बताया कि विद्यालय के अध्यक्ष व संयोजिका के बीच विवाद के कारण पिछले 20 अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है. उन्होंने बताया कि खाता में 67 हजार 432 रुपये होने के बावजूद राशि की निकासी नहीं की जा रही है. उन्होंने अपने स्तर से कुछ दिनों तक मध्याह्न भोजन का संचालन किया, लेकिन राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद कर दिया. इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी गयी है. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. उधर, मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से अभिभावकों में भी रोष है.