कोल अध्यादेश का विरोध किया

18बीएचयू-12-पीट मीटिंग में जुटे लोग.उरीमारी.संसद में कोल अध्यादेश लाये जाने का विरोध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने किया है. सयाल की 10 नंबर भूमिगत खदान पर पीट सभा आयोजित कर व काला बिल्ला लगा कर इस अध्यादेश का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस अध्यादेश के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:01 PM

18बीएचयू-12-पीट मीटिंग में जुटे लोग.उरीमारी.संसद में कोल अध्यादेश लाये जाने का विरोध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने किया है. सयाल की 10 नंबर भूमिगत खदान पर पीट सभा आयोजित कर व काला बिल्ला लगा कर इस अध्यादेश का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि इस अध्यादेश के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. केंद्र सरकार साजिश के तहत कोल इंडिया का निजीकरण करने की कोशिशों में जुटी है. पीट मीटिंग को रामाशंकर शाही, शशिभूषण सिंह, देवदत्त कुमार, प्रकाश सिन्हा, कार्तिक मांझी, देव कुमार, शिवपूजन सिंह, हरिनाथ महतो, चोहन राम ने संबोधित किया. मौके पर वीरू, शर्मा बाउरी, रॉबिन टोप्पो, तिलेश्वर मुंडा, चमन करमाली, शनिचरवा उरांव आदि उपस्थित थे.