उर्स-ए-रिजवी पर मुबारकवाद पेश की मौलाना कफील ने, कहा

समाचार का फोटो फाइल 18पीटीआर-ए में मो कफील मिसवाहीहेडलाइन…अमन- ओ- सलामती की दुआ करें पतरातू. मदरसा अरबिया गरीब नवाज पीटीपीएस के इमाम व शिक्षक मौलाना कफील मिसवाही ने उर्स-ए-रिजवी के मौके पर देशवासियों व झारखंडवासियों को मुबारकवाद पेश की है. उन्होंने अपील की है कि 19 दिसंबर को बाद नमाजे जुमा दो बज कर 38 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:01 PM

समाचार का फोटो फाइल 18पीटीआर-ए में मो कफील मिसवाहीहेडलाइन…अमन- ओ- सलामती की दुआ करें पतरातू. मदरसा अरबिया गरीब नवाज पीटीपीएस के इमाम व शिक्षक मौलाना कफील मिसवाही ने उर्स-ए-रिजवी के मौके पर देशवासियों व झारखंडवासियों को मुबारकवाद पेश की है. उन्होंने अपील की है कि 19 दिसंबर को बाद नमाजे जुमा दो बज कर 38 मिनट पर आला हजरत वरेली का कुल शरीफ है. लिहाजा तमाम आशिकाने रसूल से गुजारिश है कि इस आशिके शादिक की बारगाह में खिराजे अकीदत पेश करें. इस मौके पर वारगोह खुदाबंदी में आला हजरत को वसीला बना कर पूरे आलमे इसलाम और खासकर मुल्के हिंदुस्तान के लिए अमन- ओ- सलामती की दुआ करें. मौलाना मिसवाही ने कहा कि जुमा मदरसा अरबिया गरीब नवाज में महफिले रजा और कुल शरीफ का प्रोग्राम रखा गया है. उन्होंने इसमें शिरकत की अपील की.

Next Article

Exit mobile version