संजीव, रोशनलाल साथ-साथ

फोटो फाइल 18आर-एच-चाय दुकान में रौशन लाल चौधरी व संजीव बेदिया.सिसासी प्रतिद्वंद्वी होटल पर मिले. पेड़े खाये, चाय पी. राहगीर हैरत में. रामगढ़. चुनाव बीत चुका है. पूरे चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों ने एक दूसरे पर वाक्य वाण चलाये. लेकिन पूरे जिला में प्रत्याशियों व पार्टियों के बीच चुनाव के दौरान हालात सौहार्द्रपूर्ण बना रहा. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:01 PM

फोटो फाइल 18आर-एच-चाय दुकान में रौशन लाल चौधरी व संजीव बेदिया.सिसासी प्रतिद्वंद्वी होटल पर मिले. पेड़े खाये, चाय पी. राहगीर हैरत में. रामगढ़. चुनाव बीत चुका है. पूरे चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों ने एक दूसरे पर वाक्य वाण चलाये. लेकिन पूरे जिला में प्रत्याशियों व पार्टियों के बीच चुनाव के दौरान हालात सौहार्द्रपूर्ण बना रहा. गुरुवार को रामगढ़ में दो प्रतिद्वंद्वी बड़कागांव के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया व आजसू के रोशन लाल चौधरी रामगढ़ में मिले. दोनो में मिल जुल कर बातें की तथा अपने समर्थकों के साथ दोनों प्रत्याशियों ने बिजुलिया के यादव होटल में पेड़ा व चाय का लुत्फ उठाया. दोनों को आपस में पे्रम पूर्वक बात करना लोगों व सड़क पर आने-जाने वालों के बीच उत्सुकता का केंद्र बना रहा.

Next Article

Exit mobile version