रजरप्पा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी

रजरप्पा : बोधगया मंदिर में आतंकी हमला को देखते हुए रजरप्पा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. हालांकि मंदिर में लगा सीसी टीवी कैमरा बेकार पड़ा हैं. इसके अलावा अब तक मेटल डिडेक्टर नहीं लगाया गया हैं. साथ ही दो जुलाई 2010 की घटना को लेकर जब पूर्व डीजीपी रजरप्पा पहुंचे थे, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

रजरप्पा : बोधगया मंदिर में आतंकी हमला को देखते हुए रजरप्पा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. हालांकि मंदिर में लगा सीसी टीवी कैमरा बेकार पड़ा हैं. इसके अलावा अब तक मेटल डिडेक्टर नहीं लगाया गया हैं.

साथ ही दो जुलाई 2010 की घटना को लेकर जब पूर्व डीजीपी रजरप्पा पहुंचे थे, तो यहां डीएसपी स्तर का अधिकारी की पदस्थापना एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही थी. लेकिन यह आश्वासन भी धरा रह गया.

उधर रांची में पकड़ाये गये इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकवादी ने भी मंदिरों में हमला करने की बात स्वीकारी थी. इसके बाद से रजरप्पा मंदिर में पांच पुलिसकर्मी तैनात तो किये गये, लेकिन कुछ ही दिन बाद इन्हें हटा लिया गया. जिससे मंदिर एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये है.
– सुरेंद्र कुमार –

Next Article

Exit mobile version