गोला व मगनपुर मेले की डाक हुई
गोला. गोला व मगनपुर मेले की डाक हुई. इसमें गोला मेले की डाक तीन लाख 550 रुपया से शुरू की गयी. इसमें मनी लाल गोस्वामी ने सात लाख 31 हजार की बोली लगा कर गोला मेले की डाक ली. इस दौरान डाक में एक दर्जन लोग शामिल हुए. जबकि मगनपुर मेला का लखेंद्र कुमार 1680 […]
गोला. गोला व मगनपुर मेले की डाक हुई. इसमें गोला मेले की डाक तीन लाख 550 रुपया से शुरू की गयी. इसमें मनी लाल गोस्वामी ने सात लाख 31 हजार की बोली लगा कर गोला मेले की डाक ली. इस दौरान डाक में एक दर्जन लोग शामिल हुए. जबकि मगनपुर मेला का लखेंद्र कुमार 1680 रुपया में मेले की डाक ली. मौके पर सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत, रामवृक्ष मांझी, राजस्व कर्मचारी के अलावा उमेश प्रसाद गुप्ता, परवेज आलम, सिकंदर महतो, मोइनउद्दीन अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.