अध्यक्ष यासिन, सचिव जमील चुने गये
गिद्दी अंजुमन कमेटी का पुनर्गठनगिद्दी(हजारीबाग). गुलशने तैयबा अंजुमन कमेटी गिद्दी की बैठक शुक्रवार को गिद्दी मसजिद के प्रागंण में हुई. इसकी अध्यक्षता निशार अहमद ने की. बैठक में अंजुमन से संबंधित कई बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के अंत में कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष मो यासिन, सचिव मो […]
गिद्दी अंजुमन कमेटी का पुनर्गठनगिद्दी(हजारीबाग). गुलशने तैयबा अंजुमन कमेटी गिद्दी की बैठक शुक्रवार को गिद्दी मसजिद के प्रागंण में हुई. इसकी अध्यक्षता निशार अहमद ने की. बैठक में अंजुमन से संबंधित कई बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के अंत में कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष मो यासिन, सचिव मो जमील अहमद, महासचिव गुलाम मुस्तफा, कोषाध्यक्ष मो रफीक उर्फ टुल्लू चुने गये. बैठक में अब्दुल जलील, अनवर खान, एनुल होदा अंसारी, गनी खान, मो सलीम, मो इसमाइल, भोला खान, अब्दुल रज्जाक, मो इनाम, खुर्शीद, मो शफीक, मो शकील, नौशाद आलम, मुन्ना खान, मो नदीम, मो मुशर्रत, बबन, मो सुभान उर्फ कल्लू, टिंकू, शमसुल हक, मजहर, रौनक अली, हाजी इमामुद्दीन, मो सलीम आदि उपस्थित थे.