पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
रामगढ़.दोहाकातू पंचायत के बनखेता निवासी खुशबू देवी ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पति अजय सिंह व सास द्वारा दहेज की मांग की जाती है. उसके पिता बड़की पोना निवासी काफी गरीब हैं. पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी अजय से हुई थी. वह शराब पीकर उसके साथ […]
रामगढ़.दोहाकातू पंचायत के बनखेता निवासी खुशबू देवी ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पति अजय सिंह व सास द्वारा दहेज की मांग की जाती है. उसके पिता बड़की पोना निवासी काफी गरीब हैं. पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी अजय से हुई थी. वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं.