प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

समाचार का फोटो फाइल 19पीटीआर-इ में पुरस्कार का वितरण करते अतिथिपतरातू. पीटीपीएस पथ संख्या पांच स्थित लिटिल हर्ट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इस अवसर पर कक्षा प्री नर्सरी से तृतीय तक के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

समाचार का फोटो फाइल 19पीटीआर-इ में पुरस्कार का वितरण करते अतिथिपतरातू. पीटीपीएस पथ संख्या पांच स्थित लिटिल हर्ट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इस अवसर पर कक्षा प्री नर्सरी से तृतीय तक के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में टॉफी रेस, मेढ़क रेस, बॉल थ्रो रेस, दौड़ रेस, सूई धागा रेस, बैलून रेस, बोड़ा दौड़ रेस, चम्मच रेस आदि का आयोजन किया गया. विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत एनीमल गेम रहा. इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जानवरों के करतब दिखाये व उसके संबंध में बताया. प्रतियोगिता में सफल बच्चों के बीच प्राचार्य दीपक कुमार द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया. श्री कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की शारीरिक क्षमता व मनोबल का विकास होता है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में निदेशक जीवन कुमार, शिक्षिका रूपा सिन्हा, चिंतामयी घोष, सोनी कुमारी, मंजु देवी, लकी कुमारी, अनुपमा कुमारी, हीना कौशर समेत लालो देवी, नमिता देवी ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version