सयाल में सांस्कृतिक संध्या आज

बंगाल के कलाकार बिखेरेंगे जलवा19 बीएचयू-13-बनाया जा रहा पंडाल.उरीमारी. सयाल नागरिक समिति द्वारा आंबेडकर भवन मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शनिवार शाम को किया जायेगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. पंडाल समेत दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. स्टेज का भी काम अंतिम चरण में है. आयोजक विजय शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 9:02 PM

बंगाल के कलाकार बिखेरेंगे जलवा19 बीएचयू-13-बनाया जा रहा पंडाल.उरीमारी. सयाल नागरिक समिति द्वारा आंबेडकर भवन मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शनिवार शाम को किया जायेगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. पंडाल समेत दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. स्टेज का भी काम अंतिम चरण में है. आयोजक विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि दर्शकों के बैठने के लिए एक हजार कुरसियों की व्यवस्था की गयी है. सांस्कृतिक संध्या में बंगाल के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे. स्थानीय कलाकार भी सांस्कृतिक संध्या में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रमुख लोगों को निमंत्रण दिया गया है. मौके पर सामाजिक व पंचायत स्तर पर कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा. आयोजन को लेकर काली करमाली, ध्रुव सिंह, उदय मेहता, पी कुमार आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version