16 महीने से नहीं मिल रही है पेंशन
फोटो 19गिद्दी4- सरस्वती देवी गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा पंचायत की सरस्वती देवी को 16 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. वह बैंक व प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा कर परेशान हो चुकी हैं. पेंशन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरस्वती देवी ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से करने को सोचा […]
फोटो 19गिद्दी4- सरस्वती देवी गिद्दी(हजारीबाग).मंझलाचुंबा पंचायत की सरस्वती देवी को 16 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. वह बैंक व प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा कर परेशान हो चुकी हैं. पेंशन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरस्वती देवी ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से करने को सोचा है. सरस्वती देवी मंझलाचुंबा पंचायत के भुइयां टोली में रहती हैं. बैंक के अधिकारियों के कहने पर वह प्रखंड मुख्यालय भी कई बार जा चुकी है. प्रखंड के अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया है. इसके बाद भी राशि नहीं मिल रही है. सरस्वती देवी ने बताया कि आधार कार्ड सहित सभी कागजात बैंक में जमा है. इसके बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है.