टीआरसीसी ने महावीर क्रिकेट क्लब को हराया

फोटो फाइल 19आर-ए-परिचय प्राप्त कर उदघाटन करते सहायक महाप्रबंधक स्व आइजे मेहरा ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन रामगढ़. इफिको मैदान में शुक्रवार को स्व आइजे मेहरा ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एसआरयू इफिको के उप महाप्रबंधक धीरेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि एजीएम मनीर आलम, वरीय प्रबंधक एमएम वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 10:02 PM

फोटो फाइल 19आर-ए-परिचय प्राप्त कर उदघाटन करते सहायक महाप्रबंधक स्व आइजे मेहरा ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन रामगढ़. इफिको मैदान में शुक्रवार को स्व आइजे मेहरा ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एसआरयू इफिको के उप महाप्रबंधक धीरेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि एजीएम मनीर आलम, वरीय प्रबंधक एमएम वर्मा ने किया. उदघाटन समारोह का संचालन रामगढ़ क्रि केट एसोसिएशन के सचिव अरुण कमार राय ने किया. उदघाटन मैच टीआरसीसी मुरपा बनाम महावीर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. उदघाटन मैच टीआरसीसी मुुरपा ने छह विकेटों से जीत लिया. उदघाटन समारोह में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के कोच उपेंद्र सिंह को एनसीए का लेबल वन कोच प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस आने पर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रायोजक रमण मेहरा, मुस्तफा आजाद, अशोक कुमार जैन, रवींद्र साहू, उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजू चतुर्वेदी, सीपी संतन, वीरेंद्र प्रसाद पासवान, विनोद गर्ग, महेश बेदिया, अजीत अग्रवाल, मो जब्बार, सुमित कुमार, पंकज कुमार, रवि मुंडा, सुमन कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.