सड़क मरम्मत कराने की मांग
चैनपुर. ग्राम विकास समिति चैनपुर के अध्यक्ष छतरधारी साव ने सोनडीहा से ललपनिया तक जर्जर सड़क की मरम्मत करने की मांग टीटीपीएस ललपनिया के महाप्रबंधक से की है. उन्होंने कहा है कि सोनडीहा से चैनपुर होते हुए ललपनिया तक सड़क पर कई जगहों पर गड्ढ़े बन गये है. गड्ढ़ों के कारण इस सड़क में चलने […]
चैनपुर. ग्राम विकास समिति चैनपुर के अध्यक्ष छतरधारी साव ने सोनडीहा से ललपनिया तक जर्जर सड़क की मरम्मत करने की मांग टीटीपीएस ललपनिया के महाप्रबंधक से की है. उन्होंने कहा है कि सोनडीहा से चैनपुर होते हुए ललपनिया तक सड़क पर कई जगहों पर गड्ढ़े बन गये है. गड्ढ़ों के कारण इस सड़क में चलने वाली डंपरों कोयला गिरता रहता है. इससे कभी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा है जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जायेगा.