एसपी ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश
रामगढ़. एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने शनिवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. एसपी वाणन ने लाइन के सभी कमरों का निरीक्षण किया. आवश्यक दस्तावेजों के रख-रखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका रूटीन निरीक्षण है. उन्होंने कहा कि वैशाली अलंकार ज्वेलर्स दुकान […]
रामगढ़. एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने शनिवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. एसपी वाणन ने लाइन के सभी कमरों का निरीक्षण किया. आवश्यक दस्तावेजों के रख-रखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका रूटीन निरीक्षण है. उन्होंने कहा कि वैशाली अलंकार ज्वेलर्स दुकान में हुई घटना में दूसरे जिला के अलावे स्थानीय अपराधी की संलिप्तता है. पुलिस अपराधियों के कांपलेक्स में प्रवेश करने व निकलने के बीच के कई बिंदओं पर समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि थाना चौक स्थित नंदी एंड सन्स ज्वेलर्स लूट कांड की तरह मामले का उद्भेदन जल्द कर लेगी. उस दिशा में पुलिस ने अनुसंघान शुरू कर दिया है. उन्होंने 23 दिसंबर को मतगणना को लेकर तैयारी के संंबंध में कहा कि चाक -चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. पुलिस के जवान शहर के चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे. मतगणना स्थल पर जाने के लिये अलग-अलग परिचय पत्र निर्गत किया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना के निर्धारित समय तक फोरलेन से आनेवाली गाडि़यों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. दोपहिया वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह चलेगा. पुलिस सुरक्षा को लेकर पुरी तरह से तैयार है. मौके पर सार्जेट मुकेश कुमार सहित लाइन में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.