मजदूरों व कॉलोनिवासियों ने किया प्रदर्शन

जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शनपरियोजना में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था बाधित है 20 घाटो -1 विरोध प्रदर्शन करते मजदूर व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि. घाटोटांड़. सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:02 PM

जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शनपरियोजना में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था बाधित है 20 घाटो -1 विरोध प्रदर्शन करते मजदूर व श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि. घाटोटांड़. सीसीएल परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में मजदूरों व कॉलोनी वासियों ने परियोजना के पिट ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया. परियोजना में पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था बाधित है . प्रदर्शन कर रहे श्रमिक नेताओं समेत मजदूरों ने बताया कि 15 दिन पहले यहां का मोटर खराब हो गया था. जिससे खदान से पानी वाटर फिल्टर में नहीं जा रहा था. काफी मशक्त के बाद दो दिन पहले मोटर बनाया गया. जब मोटर चालू किया गया, तो पता चला कि खदान से फिल्टर प्लांट तक भेजने वाला छह इंच का 10 लेंथ (200 फीट )पाइप चोरी हो गयी है . इससे नाराज लोगों ने सुरक्षा प्रभारी को यहां से हटाने व जलापूर्ति व्यवस्था ठीक कराने की मांग करते हुए पिट ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सुबह आठ बजे से दस बजे तक चला. परियोजना के खान प्रबंधक द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. साथ ही तत्काल टैंकर से पानी देने की बात कही. प्रदर्शन में बीएमएस नेता पप्पू दुबे , सुरेंद्र शर्मा, रहमत अंसारी, ओम प्रकाश सिंह, रणविजय सिंह, राकेश सिंह, शनि कुमार सिंह, महेश प्रसाद वर्णवाल, महेंद्र सिंह, कासिम मियां संजय कुमार गंझू आदि शामिल थे .

Next Article

Exit mobile version