फांसी लगा कर आत्महत्या की

घाटोटांड़.वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लइयो ढोरठाटांड़ निवासी भुनेश्वर साव की पुत्री कुसुम देवी (24 वर्ष)ने रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और शव का दाह संस्कार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, भुनेश्वर साव की पुत्री कुसुम की शादी पांच साल पहले बड़काकाना में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:01 PM

घाटोटांड़.वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लइयो ढोरठाटांड़ निवासी भुनेश्वर साव की पुत्री कुसुम देवी (24 वर्ष)ने रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और शव का दाह संस्कार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, भुनेश्वर साव की पुत्री कुसुम की शादी पांच साल पहले बड़काकाना में हुई थी. ससुराल में चल रहे अनबन के कारण कुसुम दो साल पहले ससुराल छोड़ कर मायके आ कर रहने लगी. ससुराल पक्ष पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. घर वालों के मुताबिक, रविवार को जब घर के लोग बाहर थे, तभी उसने फांसी लगा ली. पुलिस ने इस घटना पर अनभिज्ञता जतायी.

Next Article

Exit mobile version