फीस को लेकर दो पक्षों में मारपीट

दो युवक गंभीर रूप से घायल पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल संख्या 21 कुजू ए : घायल युवक कुज.कुजू ओपी क्षेत्र के छोटानागपुर महाविद्यालय, रामानगर के समीप स्थित एंबीशन एकेडमी में फीस के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:01 PM

दो युवक गंभीर रूप से घायल पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो फाइल संख्या 21 कुजू ए : घायल युवक कुज.कुजू ओपी क्षेत्र के छोटानागपुर महाविद्यालय, रामानगर के समीप स्थित एंबीशन एकेडमी में फीस के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. कुजू पुलिस ने घायलों को टूटी झरना स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया. प्रथम पक्ष के मरार निवासी सुमित कुमार राम ने ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि वे एंबीशन एकेडमी गये थे. इसी बीच एकेडमी के संचालक मरार निवासी अरविंद साव ने हमसे प्रमाण पत्र ले जाने की बात कही. हमने प्रमाण पत्र कुछ दिन बाद ले जाने की बात कही. इस पर अरविंद साव, भाई विवेक साव व पिता राजदीप साव ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट की. सोने की चेन व अंगूठी छीन ली. इस बात की सूचना मेरे भाई पप्पू राम व शनि राम को दी गयी. पप्पू व शनि के आने पर उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. एकेडमी संचालक अरविंद साव ने कहा कि सुमित से बकाये फीस की मांग करने पर वह दुर्व्यवहार पर उतर आया. अपने भाई पप्पू राम व शनि राम के साथ मेरे व पिता राजदीप साव तथा भाई विवेक साव के साथ मारपीट की. घटना में सुमित व अरविंद को चोट लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version