पीसीसी निर्माण में अनियमितता का विरोध
21बीएचयू-3-विरोध करते लोग, 4-चल रहा निर्माण कार्य.भुरकुंडा.हाइ स्कूल भुरकुंडा मैदान से कोल कंपनी तक बन रही पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों ने कहा कि एक ओर से सड़क बन रही है, तो दूसरी ओर से यह टूट रही है. निर्माण में प्राक्कलन व गुणवत्ता का ख्याल नहीं […]
21बीएचयू-3-विरोध करते लोग, 4-चल रहा निर्माण कार्य.भुरकुंडा.हाइ स्कूल भुरकुंडा मैदान से कोल कंपनी तक बन रही पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों ने कहा कि एक ओर से सड़क बन रही है, तो दूसरी ओर से यह टूट रही है. निर्माण में प्राक्कलन व गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण लगभग 19 लाख रुपये की लागत से हो रहा है. लोगों ने कहा कि अनियमितता की शिकायत जिले के उपायुक्त से की जायेगी. विरोध करनेवालों में सुधीर शर्मा, अशोक गिरी, प्रेम करमाली, शिवा प्रजापति, सावन कुमार, किरण देवी, मानती देवी, बबीता देवी, विनीता देवी, ममता देवी, राजकुमारी देवी आदि शामिल थे.