झारखंड में गंठबंधन की सरकार बननी तय : चंद्रप्रकाश

एग्जिट पोल पर प्रसन्न नजर आये विधायकफोटो फाइल : 21 चितरपुर डी पत्रकारों से बातचीत करते विधायकरजरप्पा.झारखंड में एनडीए की सरकार बननी तय है. अब सिर्फ परिणाम आने की बाकी है. उक्त बातें विधायक सह आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि झारखंड में कराये गये एग्जिट पोल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

एग्जिट पोल पर प्रसन्न नजर आये विधायकफोटो फाइल : 21 चितरपुर डी पत्रकारों से बातचीत करते विधायकरजरप्पा.झारखंड में एनडीए की सरकार बननी तय है. अब सिर्फ परिणाम आने की बाकी है. उक्त बातें विधायक सह आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि झारखंड में कराये गये एग्जिट पोल से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कई चैनल व मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल कराये गये हैं. इसमें भाजपा – आजसू गंठबंधन को बहुमत मिलने का आंकड़ा दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है, तो पांच वर्ष में काफी बदलाव होंगे. मौके पर मांडू विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने एक मत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाया है. मौके पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, मुकेश कुमार दांगी, चंद्रशेखर महतो, मुकेश कुमार सिन्हा, सुराली महतो, भामस नेता अनिल प्रसाद आदि मौजूद थे. एग्जिट पोल से कार्यकर्ताओं में खुशी : एग्जिट पोल के बाद विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी और कार्यकर्ताओं में भी हर्ष देखा गया. कार्यकर्ता अभी से ही जीत की तैयारी में जुट गये हैं और आतिशबाजी की तैयारी कर रहे हंै.