फिजुल खर्च पर रोक का निर्णय

संथाल समाज की बैठक हुई 21बीएचयू-15-बैठक में उपस्थित समाज के लोग.उरीमारी.संथाल समाज की बैठक उरीमारी ओपी क्षेत्र के बगरैया में मांझी हड़ाम भगवान मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय हुआ कि वर्षों से शादी-ब्याह के मौके पर प्रचलित नकदी लेन-देन व अन्य फिजुल खर्च पर रोक लगायी जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

संथाल समाज की बैठक हुई 21बीएचयू-15-बैठक में उपस्थित समाज के लोग.उरीमारी.संथाल समाज की बैठक उरीमारी ओपी क्षेत्र के बगरैया में मांझी हड़ाम भगवान मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय हुआ कि वर्षों से शादी-ब्याह के मौके पर प्रचलित नकदी लेन-देन व अन्य फिजुल खर्च पर रोक लगायी जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि इससे समाज को फायदा होगा व शादी-विवाह के मौके पर फिजुल खर्च से भी बचा जा सकेगा. समाज को शिक्षित करने समेत कुरीतियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में महादेव मांझी, खगेश्वर मांझी, सुखदेव मांझी, राजा हेंब्रम, सुरेश मांझी, चरवा मांझी, रतिलाल मांझी, सुखलाल मांझी, कतिलाल मांझी, विश्राम मांझी, बिरसा मांझी, बुधन मांझी, राजेश सोरेन, टेकलाल मांझी, गीता कुमारी, रानी देवी, बुधनी देवी, सोहामनी टुडू, चमेली देवी, छोटकी देवी, कृति मरांडी, सुशीला देवी, रेणु देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version