शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया
21बीएचयू-8-जागरूक करने पहुंचे रामेश्वर गोप व अन्य.भदानीनगर.शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर समाजसेवी सह शिक्षाविद रामेश्वर गोप ने रविवार को भदानीनगर क्षेत्र के वनगड्डा चौकियाटांड़, तुरी टोला आदि इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान श्री गोप ने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा […]
21बीएचयू-8-जागरूक करने पहुंचे रामेश्वर गोप व अन्य.भदानीनगर.शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर समाजसेवी सह शिक्षाविद रामेश्वर गोप ने रविवार को भदानीनगर क्षेत्र के वनगड्डा चौकियाटांड़, तुरी टोला आदि इलाकों में अभियान चलाया. इस दौरान श्री गोप ने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. श्री गोप ने वैसे अभिभावकों से भी मुलाकात की, जिनके बच्चे स्कूल जाना छोड़ चुके थे. अभियान में रवींद्र बेदिया, अशोक गिरी, फूलमनी देवी, सुनीता देवी, अंजु देवी आदि शामिल थे.