झामुमो के नेतृत्व में ही बनेगी सरकार

रामगढ़ : भाजपा ने बिना किसी मुद्दा के विधानसभा चुनाव लड़ा था. बाप-बेटा की सरकार व कई अनर्गल बातें कर भाजपा ने इस चुनाव में वोट मांगे है. चुनाव परिणाम आने के बाद यह पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना है. अभी एक्जिट पोल पर भाजपा कितनी भी खुशी मनायें, लेकिन चुनाव परिणाम झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:08 AM

रामगढ़ : भाजपा ने बिना किसी मुद्दा के विधानसभा चुनाव लड़ा था. बाप-बेटा की सरकार व कई अनर्गल बातें कर भाजपा ने इस चुनाव में वोट मांगे है. चुनाव परिणाम आने के बाद यह पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना है.

अभी एक्जिट पोल पर भाजपा कितनी भी खुशी मनायें, लेकिन चुनाव परिणाम झामुमो के पक्ष में ही जायेगा. उक्त बातें झामुमो की बैठक में केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने रविवार को पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि संथाल में झामुमो की लहर थी. वहां की सबी सीटें हम जीतेंगे. श्री बेसरा ने कहा कि सरकार झामुमो के नेतृत्व में ही बनेगी.

उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को एक्जिट पोल से अलग चुनाव परिणाम आयेगा. पत्रकार सम्मेलन में झामुमो के केंद्रीय सचिव छेदी महतो, जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, जिप सदस्य योद्धेश्वर सिंह भोक्ता, महेंद्र मुंडा, गीता विश्वास, जितेंद्र सिंह पवार, सन्नाउल्लाह, संतोष कुमार, लल्लू खान, नसीम अहमद कुरैशी, सुनील मुंडा, सुरेश मुंडा, महेश साव, गोलू भाई आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version