Advertisement
फीस को लेकर दो पक्षों में मारपीट
कुज : कुजू ओपी क्षेत्र के छोटानागपुर महाविद्यालय, रामानगर के समीप स्थित एंबीशन एकेडमी में फीस के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. कुजू पुलिस ने घायलों को टूटी झरना स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया. प्रथम पक्ष के मरार निवासी सुमित कुमार राम […]
कुज : कुजू ओपी क्षेत्र के छोटानागपुर महाविद्यालय, रामानगर के समीप स्थित एंबीशन एकेडमी में फीस के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. कुजू पुलिस ने घायलों को टूटी झरना स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया.
प्रथम पक्ष के मरार निवासी सुमित कुमार राम ने ओपी में आवेदन दिया है.
इसमें कहा है कि वे एंबीशन एकेडमी गये थे. इसी बीच एकेडमी के संचालक मरार निवासी अरविंद साव ने हमसे प्रमाण पत्र ले जाने की बात कही. हमने प्रमाण पत्र कुछ दिन बाद ले जाने की बात कही. इस पर अरविंद साव, भाई विवेक साव व पिता राजदीप साव ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट की. सोने की चेन व अंगूठी छीन ली.
इस बात की सूचना मेरे भाई पप्पू राम व शनि राम को दी गयी. पप्पू व शनि के आने पर उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. एकेडमी संचालक अरविंद साव ने कहा कि सुमित से बकाये फीस की मांग करने पर वह र्दुव्यवहार पर उतर आया. अपने भाई पप्पू राम व शनि राम के साथ मेरे व पिता राजदीप साव तथा भाई विवेक साव के साथ मारपीट की. घटना में सुमित व अरविंद को चोट लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement