क्रिकेट प्रतियोगिता में करमा की टीम विजयी रही

सचिन स्टार कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन चैनपुर.पेश इलेवन टीम बड़गांव बाजार टांड़ के तत्वावधान में सचिन स्टार कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को बड़गांव में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता महावीर नायक ने किया. उदघाटन मैच करमा इलेवन नारायणपुर बनाम आरा बगलत्ता के बीच खेला गया. इसमें करमा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:01 PM

सचिन स्टार कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन चैनपुर.पेश इलेवन टीम बड़गांव बाजार टांड़ के तत्वावधान में सचिन स्टार कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को बड़गांव में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता महावीर नायक ने किया. उदघाटन मैच करमा इलेवन नारायणपुर बनाम आरा बगलत्ता के बीच खेला गया. इसमें करमा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 121 रन बनायी. आरा बगलत्ता की टीम 15 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गयी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुन्ना तिवारी, शुभम कुमार, बबलू कुमार, सुरेश कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, राज कुमार, जग्गू पासवान आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version