नाबालिग को भगाने का आरोप
रामगढ़. रामगढ़ थाना में प्रेमी युगल सोमवार को पहुंचा. युवती का नाम शालू कुमारी व युवक का नाम शिवाराम है. शालू का कहना था कि होटल राज के पीछे चाणक्य कॉलोनी में अपने मामा की शादी के मौके पर रामगढ़ आयी थी. उसका शिवाराम के साथ प्रेम विवाह हुआ है. इधर, शालू की मां डॉली […]
रामगढ़. रामगढ़ थाना में प्रेमी युगल सोमवार को पहुंचा. युवती का नाम शालू कुमारी व युवक का नाम शिवाराम है. शालू का कहना था कि होटल राज के पीछे चाणक्य कॉलोनी में अपने मामा की शादी के मौके पर रामगढ़ आयी थी. उसका शिवाराम के साथ प्रेम विवाह हुआ है. इधर, शालू की मां डॉली देवी का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है. उसकी उम्र 18 वर्ष से कम है. शिवाराम ने बहला कर भगा कर ले गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.