पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफतार
फोटो फाइल संख्या 22 कुजू आई: गिरफ्तार पति कुजू.मांडू प्रखंड की सेवटा पंचायत स्थित रउता रौशन नगर में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार पति अजमुल शेख को कुजू पुलिस ने सोमवार को नयी सराय, रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे मंगलवार को जेल भेजेगी. ज्ञात हो कि अजमुल शेख (60 वर्षीय) ने […]
फोटो फाइल संख्या 22 कुजू आई: गिरफ्तार पति कुजू.मांडू प्रखंड की सेवटा पंचायत स्थित रउता रौशन नगर में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार पति अजमुल शेख को कुजू पुलिस ने सोमवार को नयी सराय, रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे मंगलवार को जेल भेजेगी. ज्ञात हो कि अजमुल शेख (60 वर्षीय) ने पत्नी जरीना खातून (55 वर्षीय) की हत्या चाकू से गला रेत कर कर दी थी. जरीना केछोटे भाई बड़कागांव निवासी रियाज अहमद ने अजमुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.