कुहासे के कारण हुई सड़क दुर्घटना
फोटो फाइल संख्या 22 कुजू जे : दुर्घटनाग्रस्त वाहन कुजू.कुहासे के कारण ओपी क्षेत्र में सोमवार को कई सड़क दुर्घटनाएं हुई. पहली घटना लकड़ी गेट 4/6 लेन में तीन वाहनों के बीच हुई. इसमें 10 चक्का ट्रक ( बीआर 1 ए/ 6896), हाइवा डंपर (जेएचएयू/ 8183) व मोटरसाइकिल (जेएच 02 सी/ 9780) शामिल है. सभी […]
फोटो फाइल संख्या 22 कुजू जे : दुर्घटनाग्रस्त वाहन कुजू.कुहासे के कारण ओपी क्षेत्र में सोमवार को कई सड़क दुर्घटनाएं हुई. पहली घटना लकड़ी गेट 4/6 लेन में तीन वाहनों के बीच हुई. इसमें 10 चक्का ट्रक ( बीआर 1 ए/ 6896), हाइवा डंपर (जेएचएयू/ 8183) व मोटरसाइकिल (जेएच 02 सी/ 9780) शामिल है. सभी एक ही दिशा से गुजर रहे थे. कुहासे के कारण दिखाई नहीं देने के कारण सभी एक दूसरे से टकरा गये. इसमें दस चक्का ट्रक चालक बख्तियारपुर निवासी राजेंद्र कुमार घायल हो गये. वहीं, दूसरी घटना में एक टेलर व अज्ञात वाहन में टक्कर हुई.