ट्रक मालिकों की बैठक में बीडिंग पर चर्चा

कुजू. करमा परियोजना के स्थानीय ट्रक मालिकों की बैठक सोमवार को पोचरा स्थित 4/6 लेन सड़क रितिका लाइन होटल में हुई. अध्यक्षता युगल यादव ने की. बैठक में पोचरा, करमा, रतवे, सुगीया, बुढ़ाखाप, पैंकी, नावाटांड आदि जगहों के स्थानीय ट्रक मालिक शामिल हुए. मुख्य रूप से दिसंबर में होनेवाले बीडिंग पर चर्चा की गयी. डीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:01 PM

कुजू. करमा परियोजना के स्थानीय ट्रक मालिकों की बैठक सोमवार को पोचरा स्थित 4/6 लेन सड़क रितिका लाइन होटल में हुई. अध्यक्षता युगल यादव ने की. बैठक में पोचरा, करमा, रतवे, सुगीया, बुढ़ाखाप, पैंकी, नावाटांड आदि जगहों के स्थानीय ट्रक मालिक शामिल हुए. मुख्य रूप से दिसंबर में होनेवाले बीडिंग पर चर्चा की गयी. डीओ होल्डरों से कम से कम रेट में बीडिंग करने का आग्रह किया गया. कोयला खरीदारी पर प्रति टन पांच हजार देने तथा दिसंबर माह के बीडिंग कोयले का भाड़ा दो हजार रुपये प्रति टन रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमल यादव, जयनाथ यादव, मोहन यादव, कामेश्वर यादव, देव कुमार यादव, नागेंद्र यादव, दिनेश यादव, मो फैजुल्लाह, मो इरफान, मो सिकंदर, मो गुलजार, मुश्ताक अहमद, अर्जुन यादव सहित काफी संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version