नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान
भदानीनगर.आइएजी प्लांट में चल रहे कोल रिपेयर कार्यों में लगे मजदूरों को इस बार भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ. इससे पूर्व भी मजदूरों का साप्ताहिक भुगतान नहीं हुआ था. इससे मजदूरों में आक्रोश है. साथ ही अपने को छला महसूस कर रहे हैं. समाचार भेजे जाने तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था. आक्रोश […]
भदानीनगर.आइएजी प्लांट में चल रहे कोल रिपेयर कार्यों में लगे मजदूरों को इस बार भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ. इससे पूर्व भी मजदूरों का साप्ताहिक भुगतान नहीं हुआ था. इससे मजदूरों में आक्रोश है. साथ ही अपने को छला महसूस कर रहे हैं. समाचार भेजे जाने तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था. आक्रोश जताने वालों में सुधीर कुमार वर्मा, राकेश चौधरी, मो रशीद, अलीमाम, जयमंगल प्रसाद, जुगल किशोर आदि शामिल हैं.