162 लोगों के बीच सीसीएल ने बांटा कंबल

22बीएचयू-10-कंबल देते जीएम.आनंद मेले से प्राप्त आय से हुआ कंबल वितरण.उरीमारी.सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र प्रबंधन द्वारा पोटंगा पंचायत के प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय गंधौनिया में सोमवार को 162 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बरका-सयाल प्रक्षेत्र के जीएम आइसी मेहता ने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. सयाल में आयोजित आनंद मेले से प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:01 PM

22बीएचयू-10-कंबल देते जीएम.आनंद मेले से प्राप्त आय से हुआ कंबल वितरण.उरीमारी.सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र प्रबंधन द्वारा पोटंगा पंचायत के प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय गंधौनिया में सोमवार को 162 ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बरका-सयाल प्रक्षेत्र के जीएम आइसी मेहता ने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. सयाल में आयोजित आनंद मेले से प्राप्त आय से कंबल की खरीदारी प्रबंधन द्वारा की गयी थी. मौके पर जीएम ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कोयला उत्पादन, क्षेत्र के विकास, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार समेत जरूरत के समय पर क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच दुख-दर्द बांटने का काम करता रहा है. उसी दिशा में उठाया गया यह छोटा कदम है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर खुशी महसूस होती है. मौके पर पोटंगा पंचायत की मुखिया मीना देवी, उप मुखिया अनुराधा देवी, बिरसा परियोजना के पीओ बीबी मिश्रा, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह, आरके डोरा, वरूण कुमार, रोतिन दत्ता, राजीव सिन्हा, विस्थापित नेता धर्मदेव करमाली, गिरधारी प्रजापति, सोनाराम हेंब्रम, संजय करमाली, प्रेमलाल मुंडा, दशाराम हेंब्रम, कजरू उरांव, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version