रमण लांबा क्रिकेट का पहला मैच जवाहर नगर जीता
22बीएचयू-11-उदघाटन करते मनोज राम.भुरकुंडा. थाना मैदान भुरकुंडा में सोमवार से रमण लांबा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने खिलाडि़यों से परिचय कर किया. उदघाटन मैच सयाल व जवाहर नगर के बीच खेला गया. सयाल ने पहले खेलते हुए 89 रन बनाया. जवाब में जवाहर नगर की टीम ने दो […]
22बीएचयू-11-उदघाटन करते मनोज राम.भुरकुंडा. थाना मैदान भुरकुंडा में सोमवार से रमण लांबा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने खिलाडि़यों से परिचय कर किया. उदघाटन मैच सयाल व जवाहर नगर के बीच खेला गया. सयाल ने पहले खेलते हुए 89 रन बनाया. जवाब में जवाहर नगर की टीम ने दो गेंद बाकी रहते छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया. मैन ऑफ दि मैच विजेता टीम के अमन को मिला. अमन ने 10 रन बनाने के साथ चार विकेट भी लिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष श्री राम ने कहा कि कोयलांचल के खिलाडि़यों को पूरी सुविधा मिले, तो उनके खेल में और निखार आयेगा. मंगलवार को सौंदा डी व पतरातू के बीच मैच खेला जायेगा. आयोजन समिति ने बताया कि विजेता टीम को 10 हजार व उप विजेता को पांच हजार रुपये का नकद इनाम समेत अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे. टूर्नामेंट की सफलता में आयोजक फ्रेंड्स क्लब के विशाल, धीरज, उपेंद्र, दीपक, हरेंद्र, सुनील, राहुल आदि सक्रिय हैं.