प्रतिष्ठान का उदघाटन आज
रामगढ़. हुंडई कार के रामगढ़ स्थित शो रूम वत्सल हुंडई के सहयोगी प्रतिष्ठान एच प्रोमिश का उदघाटन 24 दिसंबर को किया जायेगा. उदघाटन एच प्रोमिश के इंडिया हेड नीलेश साह व एसबीआइ क्षेत्रीय प्रबंधक रंजना सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. इस संबंध में वत्सल हुंडई के सीएमडी दिनेश पोद्दार ने बताया कि एच प्रोमिश में […]
रामगढ़. हुंडई कार के रामगढ़ स्थित शो रूम वत्सल हुंडई के सहयोगी प्रतिष्ठान एच प्रोमिश का उदघाटन 24 दिसंबर को किया जायेगा. उदघाटन एच प्रोमिश के इंडिया हेड नीलेश साह व एसबीआइ क्षेत्रीय प्रबंधक रंजना सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. इस संबंध में वत्सल हुंडई के सीएमडी दिनेश पोद्दार ने बताया कि एच प्रोमिश में पुरानी कारों की खरीद-बिक्री की जायेगी. साथ ही ग्राहकों के लिए एक्सचेंज सुविधा भी प्रदान की जायेगी.