दो लाख की संपत्ति लूट ली

गोला : दामोदर घाटी निगम के गोला सब स्टेशन (डीवीसी ) में सोमवार की रात अपराधियों ने धावा बोल कर लूटपाट की. अपराधियों की संख्या 20 – 25 थी. हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने विद्युतकर्मी उपेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर सोय, राजमोहन कुमार, सुरक्षा गार्ड खेदु महतो व चरकू महतो को बंधक बना लिया. अपराधी एफसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:07 AM
गोला : दामोदर घाटी निगम के गोला सब स्टेशन (डीवीसी ) में सोमवार की रात अपराधियों ने धावा बोल कर लूटपाट की. अपराधियों की संख्या 20 – 25 थी. हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने विद्युतकर्मी उपेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर सोय, राजमोहन कुमार, सुरक्षा गार्ड खेदु महतो व चरकू महतो को बंधक बना लिया.
अपराधी एफसी ब्रेकर, तांबा तार, स्टोर रूम से सामान व कर्मियों के दो मोबाइल एवं लॉकर से दस हजार रुपये नकद लूट कर चले गये. विद्युत कर्मियों ने पुलिस को बताया कि रात 12 से एक बजे के बीच गेट नंबर दो का ताला तोड़ कर अपराधी अंदर घुसे और सभी को बंधक बना लिये. घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत है. इसकी सूचना गोला थाना में कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार ने लिखित रूप से दी और प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस ने जांच-पड़ताल की : घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक कुमार, इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी, थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत सहित कई पुलिस बल ने जांच -पड़ताल की. उधर, डीएसपी का कहना है कि अपराधियों की शिनाख्त कर पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version