10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा भाग्य का फैसला

रामगढ़ : रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से विधान सभा चुनाव में खड़े 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदान के दौरान पड़े मतों की गणना रामगढ़ महाविद्यालय के मतगणना केंद्र पर होगी. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में रामगढ़, चितरपुर, दुलमी, गोला प्रखंड आता है. इस विधान […]

रामगढ़ : रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से विधान सभा चुनाव में खड़े 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में मतदान के दौरान पड़े मतों की गणना रामगढ़ महाविद्यालय के मतगणना केंद्र पर होगी.
रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में रामगढ़, चितरपुर, दुलमी, गोला प्रखंड आता है. इस विधान सभा क्षेत्र में 70.80 प्रतिशत अर्थात दो लाख एक हजार 903 मत पड़े हैं.
रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 31960 मत, रामगढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में 32277, दुलमी प्रखंड में 32519, चितरपुर प्रखंड में 31244 तथा गोला प्रखंड में 73903 मत पड़े हैं. इस मतों के गणना की प्रक्रिया रामगढ़ महाविद्यालय में 23 दिसंबर को प्रात: पांच बजे से शुरू हो जायेगी. सुबह छह बजे प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वज्रगृह खोला जायेगा. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना 22 राउंड में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें