प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ में मोटरसाइकिल सवार उचक्कों व चोरों का आतंक बढ़ गया है. गुरुवार सुबह चेन छिनतई के तीन प्रयास हुए. इसमें दो में उचक्के चेन छीनने में सफल रहे और एक में असफल रहे. शहर में गुरुवार सुबह पहली घटना गोला रोड के झंडा चौक के पास हुई. राज रसोई होटल के मालिक अयोध्या प्रसाद चौरसिया सुबह अपने होटल के सामने कोयला खरीदने के लिए सड़क पर साइकिल पर कोयला बेचने वाले से बात कर रहे थे. इसी बीच, बाइक सवार दो युवक उन पर झपट्टा मारते हुए उनके गले से सोने की चेन छीन कर चट्टी बाजार की ओर से भाग गये. शोर मचाने पर लोग जुटे, लेकिन तब तक बाइकर्स फरार हो गये थे. दूसरी घटना, झंडा चौक तालाब के पास हुई. यहां महिला से चेन छिनतई की कोशिश हुई. यहां उचक्के असफल रहे. प्रखंड कार्यालय के बगल में प्रेस क्लब भवन के पास सुबह 6.45 बजे ब्लॉक के पास नायक टोला निवासी शैवालिनी ( पति नितेश चौहान ) अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए खड़ी थीं. इसी बीच, बाइक सवार दो युवक उनके गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. इससे पूर्व, बुधवार को रांची रोड स्थित रोबा कालोनी निवासी आरती देवी के गले से बाइक सवार उचक्के सुबह में झपटा मार कर गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये. महिला दूध लाने के लिए खटाल जा रही थी. इन सभी मामलों में पुलिस मिली शिकायतों की जांच कर रही है.
रामगढ़ थाना में पूर्णकालिक थाना प्रभारी की पदस्थापना नहीं : शहर में उच्चकों, मोटरसाइकिल चोरों व चोरों का आतंक बढ़ गया है, लेकिन रामगढ़ जैसे महत्वपूर्ण थाना में पूर्णकालिक प्रभारी की पदस्थापना नहीं की गयी है. एक माह से अधिक समय से रामगढ़ थाना जूनियर अधिकारियों के प्रभार में चल रहा है. रामगढ़ थाना अपग्रेडेड थाना है. यहां पुलिस निरीक्षक स्तर के प्रभारी होते हैं, लेकिन यहां कनीय अधिकारियों के भरोसे थाना चल रहा है. कुछ दिन पहले शहर में एटीएम काट कर पैसे ले जाने की घटना हुई थी. चेन छिनतई की घटना लगातार हो रही है. मोटरसाइकिल चोरी भी लगातार हो रही है, लेकिन रामगढ़ पुलिस गंभीर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है