परिणाम के लिए टीवी से चिपके रहे लोग
फोटो – 23 घाटो -4 टीवी पर परिणाम जाने को उत्सुक लोग घाटोटांड़.झारखंड विधान सभा चुनाव के परिणाम जानने को उत्सुक लोग मंगलवार को पूरे दिन भर अपने -अपने घरों में टीवी से चिपके रहे. इसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, परिणाम आते ही क्षेत्र में पटाखे छूटने लगे. एक तरफ मांडू विधान […]
फोटो – 23 घाटो -4 टीवी पर परिणाम जाने को उत्सुक लोग घाटोटांड़.झारखंड विधान सभा चुनाव के परिणाम जानने को उत्सुक लोग मंगलवार को पूरे दिन भर अपने -अपने घरों में टीवी से चिपके रहे. इसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, परिणाम आते ही क्षेत्र में पटाखे छूटने लगे. एक तरफ मांडू विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह की हार की खबर से भाजपा व आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी थी. झामुमो कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी जेपी पटेल की जीत से खुश दिखे. आजसू कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के चुनाव हार जाने से हताश दिखे. इधर, जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के कार्यकर्ताओं को भी निराशा हुई.