लीड) प्राथमिकता के साथ पूरे होंगे विकास कार्य : चंद्रप्रकाश

झारखंड में उथल -पुथल की राजनीति का दौर खत्म जनता के प्रति आभार व्यक्त किया फोटो फाइल : 24 चितरपुर ए आजसू के विजयी प्रत्याशी चंद्रप्रकाशसुरेंद्र कुमारचितरपुर.झारखंड में अस्थिरता की राजनीति समाप्त हो गयी है. नया जनादेश मिलने के बाद अब नये सिरे से झारखंड में विकास के द्वार खुलेंगे. उक्त बातें रामगढ़ से हैट्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 9:01 PM

झारखंड में उथल -पुथल की राजनीति का दौर खत्म जनता के प्रति आभार व्यक्त किया फोटो फाइल : 24 चितरपुर ए आजसू के विजयी प्रत्याशी चंद्रप्रकाशसुरेंद्र कुमारचितरपुर.झारखंड में अस्थिरता की राजनीति समाप्त हो गयी है. नया जनादेश मिलने के बाद अब नये सिरे से झारखंड में विकास के द्वार खुलेंगे. उक्त बातें रामगढ़ से हैट्रिक जमाने वाले आजसू के विजयी विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में कहा कि झारखंड में उथल -पुथल की राजनीति का दौर खत्म हो गया है. पिछले 10 वर्षों से लगातार काम करने का समय नहीं मिल रहा था. जब कोई बड़ा निर्णय लिया जाता, तो सरकार गिरा दी जाती थी. अब राज्य की जनता ने प्रतिनिधियों को नयी जिम्मेवारी सौंपी है, तो इनके हित के लिए कार्य होंगे. राज्य हित के लिए सोचना होगा : उन्होंने कहा कि आजसू के कई दिग्गज नेता हार गये हैं. इस सदमे से उबर कर अब राज्य हित के लिए सोचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गंठबंधन का जो उद्देश्य था, अब वह पूरा हो चुका है. आगे की रणनीति सामूहिक रूप से बनायी जायेगी. उन्होंने लगभग एक लाख वोट मिलने पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा को इतिहास के आइने में देखा जायेगा. लोगों के सुख दु:ख के साथ – साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरे किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version