झारखंड की माटी की पार्टी है झामुमो : योगेंद्र
फोटो फाइल : 24 चितरपुर आई अपने परिजनों के साथ योगेंद्र महतोचितरपुर. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के झामुमो उम्मीदवार योगेंद्र महतो माधवलाल को हराने के बाद बुधवार को पैतृक घर मुरुबंदा पहुंचे. उनके परिजनों ने तिलक लगा कर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है. राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी […]
फोटो फाइल : 24 चितरपुर आई अपने परिजनों के साथ योगेंद्र महतोचितरपुर. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के झामुमो उम्मीदवार योगेंद्र महतो माधवलाल को हराने के बाद बुधवार को पैतृक घर मुरुबंदा पहुंचे. उनके परिजनों ने तिलक लगा कर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है. राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में झामुमो को सीटें मिली है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रह कर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी अपना कार्य करेगी. मौके पर चित्रगुप्त महतो, गोवर्द्धन महतो, किशोरी महतो, नागेश्वर चौधरी, उमेश महतो, असलम आदि शामिल थे.