रामगढ़: सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभात फेरी बुधवार को चौथे दिन भी निकाली गयी. रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर प्रभात फेरी चट्टी बाजार, झंडा चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुई. आज की प्रभात फेरी का स्वागत नत्था सिंह व माता इंदर कौर छाबड़ा के परिवार ने किया.
प्रभात फेरी में शामिल साध-संगत के लोगों का स्वागत चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था. गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से रंजीत कौर पवान ने माता इंदर कौर को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया. संध्या 6.15 बजे से रात के 9.15 बजे तक गुरुद्वारा साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. इसमें स्वर्ण मंदिर अमृतसर के रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह ने गुरुवाणी का गायन किया.
प्रभात फेरी व कीर्तन दरबार में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, अवतार सिंह सैनी, कुलवंत सिंह मारवा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, तेजिंदर सिंह सोनी, जितेंद्र सिंह पवार, हरजीत सिंह छाबड़ा, गुरजीत होरा, हरप्रीत सिंह जग्गी, मनपाल सिंह सोनी, परमिंदर जस्सल, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह कालरा, राजा गांधी, रौनकर अरोरा, इंदरपाल सिंह सैनी, लवली गांधी, विमला गुलाटी, जसप्रीत कौर जौली, रंजीत कौर पवार, स्वीटी सोनी, विक्की लांबा, बबली सोनी, लवली लांबा, चरणजीत जौली, रविंद्र कौर पवार, डॉ मनवरी कौर, मंजीत कौर अरोरा आदि शामिल थे.