प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

रामगढ़: नयीसराय बिंझार स्थित विसेंट पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद बुधवार को संपन्न हो गया. कबड्डी में 54 अंकों के साथ प्रियांशु टीम चंैपियन रही. कोरल सदन से पगबाधा दौड़ में अंजली, काजल, लक्ष्मी, अनीशा, रानर, तुशार, प्रियदर्शनी व शब्बा अग्रणी रहे. इसके बाद इमरेल्ड सदन से शिवम, रंजीत, खुशबू, अंशु, वसुंधरा, भरत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

रामगढ़: नयीसराय बिंझार स्थित विसेंट पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद बुधवार को संपन्न हो गया. कबड्डी में 54 अंकों के साथ प्रियांशु टीम चंैपियन रही.

कोरल सदन से पगबाधा दौड़ में अंजली, काजल, लक्ष्मी, अनीशा, रानर, तुशार, प्रियदर्शनी व शब्बा अग्रणी रहे. इसके बाद इमरेल्ड सदन से शिवम, रंजीत, खुशबू, अंशु, वसुंधरा, भरत, उपेंद्र, शिवम, देवेश, अर्पित संध्या आदि का प्रदर्शन अव्वल रहा. रिले रेस (600) मीटर में छात्रा की कोरल टीम प्रथम, इमरेल्ड सदन द्वितीय व टोपाज सदन तृतीय स्थान पर रही. विद्यालय की सचिव संगीत सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है. विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version