पशु के बच्चे का शव फेंके जाने से आक्रोश उबला, पुलिस पहुंची

रामगढ़: अहले सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शिवाजी पथ टीओपी के समक्ष पशु के बच्चे का शव फेंके जाने की सूचना लोगों को मिली. काफी संख्या में लोग उक्त स्थान में जमा हो गये. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ ने थाना प्रभारी को उक्त स्थल पर भेज दिया. लोग काफी आक्रोश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

रामगढ़: अहले सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शिवाजी पथ टीओपी के समक्ष पशु के बच्चे का शव फेंके जाने की सूचना लोगों को मिली. काफी संख्या में लोग उक्त स्थान में जमा हो गये. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ ने थाना प्रभारी को उक्त स्थल पर भेज दिया. लोग काफी आक्रोश में थे.

उनका कहना था कि मंगलवार को इसी पशु बच्चे का सिर किसी ने सुभाष चौक- बरकाकाना मार्ग पर फेंक दिया था. थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझा कर शव उठवा कर थाना भेजवाया. साथ ही कहा कि पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है. जल्द ही ऐसे घृणित कार्य करने वाले व्यक्ति को सजा दी जायेगी.

थाने में आवेदन बजरंग दल के लोगों ने बुधवार को हुई घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए रामगढ़ थाने में आवेदन दिया. साथ ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करतेे हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. थाना प्रभारी को आवेदन देने वालों में बजरंग दल के दीपक सिसोदिया, संदीप कुमार पांडेय, दीपक मिश्रा, रवि वर्मा, सुजीत सोनकर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version