मानवाधिकार हनन के खिलाफ लड़ें : विनोद

सेमिनार का आयोजन 25बीएचयू-9-सेमिनार में जुटे लोग.भदानीनगर. पर्यावरण जन कल्याण मिशन व भारतीय मानवाधिकार जन कल्याण एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सौंदा डी स्थित राष्ट्रीय कैंप कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सिकंदर अली ने की. मंच संचालन जिला सदस्य डॉ आशीष कुमार ने किया. मौके पर बतौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

सेमिनार का आयोजन 25बीएचयू-9-सेमिनार में जुटे लोग.भदानीनगर. पर्यावरण जन कल्याण मिशन व भारतीय मानवाधिकार जन कल्याण एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सौंदा डी स्थित राष्ट्रीय कैंप कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सिकंदर अली ने की. मंच संचालन जिला सदस्य डॉ आशीष कुमार ने किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली से आये मिशन के मुख्य संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार स्वर्णकार उपस्थित थे. मौके पर समाज के उत्थान पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. मौके पर मानव अधिकार के हनन के खिलाफ लड़ने, पर्यावरण को बचाने आदि का संकल्प लिया गया. मुख्य अतिथि श्री सक्सेना ने गरीब तबके के बच्चों की पढ़ाई पर बल देते हुए महिलाओं को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार से जोड़ने की बात कही. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री स्वर्णकार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करके ही सामाजिक न्याय मिल सकता है. सेमिनार में रामनारायण प्रसाद, अर्जुन राम, गोपी सिन्हा, मुकेश सोनी, विनोद प्रसाद, लीला बाइ, वर्षा कुमारी, आरती देवी, सुशीला देवी, सरस्वती देवी, राधा देवी, रीता देवी, नूरजहां परवीन, देव राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version