कोयला उद्योग हड़ताल को सफल बनायें

25बीएचयू-4-बैठक में जुटे लोग.भुरकुंडा.एनसीओइए सीटू की बैठक रीजनल कार्यालय, रिवर साइड भुरकुंडा में अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के पर्यवेक्षक सह महासचिव आरपी सिंह, अध्यक्ष डीडी रामानंदन, आंतरिक महासचिव उद्धव सिंह उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छह जनवरी से 10 जनवरी तक कोयला उद्योग में संयुक्त ट्रेड यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

25बीएचयू-4-बैठक में जुटे लोग.भुरकुंडा.एनसीओइए सीटू की बैठक रीजनल कार्यालय, रिवर साइड भुरकुंडा में अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के पर्यवेक्षक सह महासचिव आरपी सिंह, अध्यक्ष डीडी रामानंदन, आंतरिक महासचिव उद्धव सिंह उपस्थित थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छह जनवरी से 10 जनवरी तक कोयला उद्योग में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा द्वारा हड़ताल की घोषणा की गयी है. कहा कि कोल मंत्रालय द्वारा जो अध्यादेश लाया गया है, वह श्रमिकों को बेरोजगारी की ओर ले जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि 24 दिसंबर को मंत्रालय द्वारा अध्यादेश को पास कर दिया गया है, इसका असर पेंशन, वेतन समझौता व अन्य मुद्दों पर पड़ेगा. बैठक में पीडी सिंह, एमपी वर्मा, बीएन राय, रंजीत सिंह, लक्ष्मीनारायण प्रसाद, राजेंद्र यादव, मेघलाल महतो, सुनील सिंह, आर्यन सिंह, अशोक कुमार, वशिष्ट, गोपाल यादव, नारायण सिंह, कमला प्रसाद सिंह, असीम धर, संजय कुमार, जाफर इमाम, रेवा साव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version