वैश्य उम्मीदवारों की जीत पर हर्ष
नयानगर (बरकाकाना).झारखंड विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों से 12 वैश्य जाति के उम्मीदवारों की जीत पर बधाई दी गयी है. वैश्य युवा नेता अमित कुमार ने गुरुवार को नयानगर व बरकाकाना क्षेत्र का भ्रमण कर वैश्य समुदाय के लोगों को बधाई दी. इस संबंध में वैश्य मोरचा नयानगर के महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि […]
नयानगर (बरकाकाना).झारखंड विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों से 12 वैश्य जाति के उम्मीदवारों की जीत पर बधाई दी गयी है. वैश्य युवा नेता अमित कुमार ने गुरुवार को नयानगर व बरकाकाना क्षेत्र का भ्रमण कर वैश्य समुदाय के लोगों को बधाई दी. इस संबंध में वैश्य मोरचा नयानगर के महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि आम चुनावों में जीते विधायकों में सबसे ज्यादा विधायक वैश्य परिवार से आते हैं. सभी मिल कर झारखंड विधानसभा में वैश्य समाज की मांगों को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे.