सयाल सीएचपी में खड़े डोजर को चोरों ने काटा
उरीमारी.भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल सीएचपी रेलवे साइडिंग के पास सर्वे ऑफ डोजर मशीन का एक हिस्सा काट कर चोर अपने साथ ले गये. घटना बुधवार देर रात की बतायी जाती है. बताया गया कि चोर अपने साथ गैस कटर मशीन व वाहन लेकर आये थे. इसी में डोजर के कटे हिस्से का लाद कर […]
उरीमारी.भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल सीएचपी रेलवे साइडिंग के पास सर्वे ऑफ डोजर मशीन का एक हिस्सा काट कर चोर अपने साथ ले गये. घटना बुधवार देर रात की बतायी जाती है. बताया गया कि चोर अपने साथ गैस कटर मशीन व वाहन लेकर आये थे. इसी में डोजर के कटे हिस्से का लाद कर ले गये. इस दौरान सीएचपी भी कुछ लोहे को काट कर ले जाने की सूचना मिल रही है. सीसीएल सुरक्षा कर्मियों को चोरी की जानकारी गुरुवार को मिली.