नोटा ने बड़कागांव में बिगाड़ा खेल

उरीमारी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में मामूली वोटों से जीत-हार हुई है. लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में नोटा दबा कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें 20 उम्मीदवारों में से कोई पसंद नहीं है. इस विधानसभा क्षेत्र के कुल दो हजार मतदाताओं ने इवीएम में व दो ने पोस्टल बैलेट में नोटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

उरीमारी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में मामूली वोटों से जीत-हार हुई है. लेकिन क्षेत्र के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में नोटा दबा कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें 20 उम्मीदवारों में से कोई पसंद नहीं है. इस विधानसभा क्षेत्र के कुल दो हजार मतदाताओं ने इवीएम में व दो ने पोस्टल बैलेट में नोटा का प्रयोग किया है. मालूम हो कि इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी की जीत मात्र 411 वोटों से हुई है. ऐसे में पिछड़ने वाले प्रत्याशी को नोटा का प्रयोग करने मतदाताओं से शिकायत हो सकती है. लेकिन निर्वाचन आयोग ने नोटा बटन की सहूलियत मतदाताओं को इसलिए दी है कि वे इस बटन को दबा कर चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के प्रति अपनी नापसंद का इजहार कर सकें. पूरे विस क्षेत्र में नोटा के वोटों की संख्या पर बहस चल रही है कि अगर यह हमारे पक्ष में आता, तो हम जीत जाते. जो जीता है, उसके समर्थकों का कहना है कि यदि यह हमारे पक्ष में होता, तो जीत का अंतर ज्यादा रहता.

Next Article

Exit mobile version